रायपुर (mediasaheb.com)| । मैट्स विश्वविद्यालय के मैट्स स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज द्वारा बी. कॉम एवं एम. कॉम प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर्स पार्टी | ’’परिचय – 2023’’ का रंगारंग आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बी. कॉम तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर एवं ए. कॉम तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित किया गया।
फेयरवेल पार्टी रायपुर शहर के वी. आई. पी. रोड स्थित प्रतिष्ठित होटल बेबीलॉन इंटरनेशनल में आयोजित की गई। इस रंगारंग कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न संस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी की गईं | जिसका सभी ने लुत्फ उठाया। सीनियर विद्यार्थियो द्वारा जूनियर विद्यार्थियो को विभिन्न टाईटल भी दिए गए। जिसमे बीकॉम से मिस्टर/मिस फेयरवेल नमन एवम अदिति को दिया गया तथा एमकॉम से मिस्टर/ मिस फेयरवेल करण एवम श्वेता को दिया गया और मिस्टर/मिस ईव यश एवम याशिका को दिया गया,
मैट्स स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. उमेश गुप्ता ने विद्यार्थियों तथा प्राध्यापकों को निरंतर इस तरह के आयोजन हेतू प्रेरित किया तथा बी. कॉम एवं एम. कॉम प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सभी विद्यार्थियों को र्मागदर्शन देते हुए उन सभी को प्रोत्साहित किया।
मैट्स विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया, कुलपति डॉ. के. पी. यादव, उप-कुलपति डॉ. दीपिका ढांड, महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया, कुलसचिव श्री गोकुलानंदा पंडा ने कॉमर्स विभाग के इस कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए बधाई प्रेषित की तथा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम में कॉमर्स विभाग के सभी प्रधायपक गण उपस्थित थे |
Saturday, July 12
Breaking News
- प्रदेश के दो मुक्केबाज खिलाड़ियों का U-22 नेशनल कैंप के लिए चयन
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन में 360 करोड़ रूपए से अधिक के विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया
- उज्जैन में राज्य स्तरीय निषादराज सम्मेलन आज
- लॉर्ड्स में बुमराह ने 5 विकेट लेकर रचा इतिहास, कपिल देव पीछे छूटे, अकरम की भी बराबरी की
- हमीदिया अस्पताल में मेडिकल चमत्कार, बिना सर्जरी 15 साल की इशरा को मिला नया जीवन
- बिहार में मौसम केंद्र ने लोगों से सावधान रहने की अपील, भारी बारिश का अलर्ट
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज सपत्नीक बाबा महाकालेश्वर भगवान की भस्म आरती मे सम्मिलित हुए
- जापान के वैज्ञानिकों ने बनाया इंटरनेट स्पीड का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
- राशन कार्ड से जुड़ी सुविधाओं के लिए सरकार ने ई-केवाईसी किया अनिवार्य
- किसानों ने मांगा 10 HP सोलर पंप, कंपनियां थमा रहीं 7.5 HP का विकल्प