रायपुर (mediasaheb.com)| रायपुर में आयोजित एनएच एमएमआई नारायणा सुपरस्पेशियालिटी हॉस्पिटल के माध्यम से आन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नि:शुल्क योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। सबसे अच्छी बात यह थी कि यह कार्यक्रम सुबह 5:30 बजे रायपुर के तेलीबांधा तालाब (मरीन ड्राइव) स्थित स्प्री वॉक में 100 से अधिक लोगों की भीड़ के साथ हुआ। इस आयोजन की शुरुआत परजीवनम के योग आचार्य श्री चूड़ामणि जी द्वारा की गई जिन्होंने तनाव को कम करने और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए विभिन्न योग आसन सिखाएं एवं लोगों को योग के प्रति जागरूक किया, जिसके बाद जुम्बा का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम स्वास्थ्य और तंदरुस्ती को बढ़ावा देने और कर्मचारियों को मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक रूप से मजबूत बनाने का माध्यम साबित हुआ। योग सत्र में आए लोग आचार्य जी के मार्गदर्शन में मुक्त होकर अपने दिनचर्या में योग को शामिल करने का संकल्प लिया।
योग न केवल तनाव को कम करने में मदद करता है, बल्कि यह मन को शांत, स्थिर और स्वस्थ रखने में भी महत्वपूर्ण योगदान देता है। जुम्बा और नृत्य प्रशिक्षण सत्रों के माध्यम से मनोरंजन और स्वस्थ शारीरिक गतिविधियों के आयोजन से लोगों में नई ऊर्जा और खुशी का अनुभव हुआ।
एनएच एमएमआई नारायणा सुपरस्पेशियालिटी हॉस्पिटल के इस पहल से लोगों में स्वास्थ्य संचार और योग के प्रति जागरूकता पैदा की गई। एनएच एमएमआई नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, रायपुर के सभी गणमान इस सत्र में मौजूद रहे। श्री तपानी घोष (फैसिलिटी डायरेक्टर) सहित अक्की रेड्डी धर्माराव, श्जयपाला सी आर, श्रवि भगत, के वी एस एम प्रसाद, श्संतोष हरिप्रसाद, इस कार्यक्रम मे सम्मिलित थे।