मुंबई, (mediasaheb.com) | मैन ऑफ मासेस NTR जूनियर की आने वाली फिल्म ‘देवरा: भाग 1’ की पहली झलक रिलीज हो गयी है। कोराताला शिव द्वारा निर्देशित और युवासुधा आर्ट्स और एनटीआर आर्ट्स द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित, फिल्म ‘देवरा: भाग 1′ नंदमुरी कल्याण राम द्वारा प्रस्तुत की गई है। अनिरुद्ध रविचंदर ने इस फिल्म का संगीत तैयार किया है।’देवरा: भाग 1’ की पहली झलक रिलीज कर दी गयी है। यह शानदार झलक फिल्म के भव्य पैमाने और देवरा के किरदार का परिचय देती है। एनटीआर जूनियर ने हर भाषा में अपने रोंगटे खड़े कर देने वाले डायलॉग को परफेक्शन के साथ पेश कर सबको चौंका दिया है। ‘देवरा: पार्ट 1’ में सह-कलाकार सैफ अली खान और जान्हवी कपूर हैं। यह फिल्म 05 अप्रैल, 2024 को रिलीज होगी।(वार्ता)
Previous Articleमुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सूरजपुर जिले के जमदेई ग्राम में अखिल भारतीय बिंझिया समाज के महासम्मेलन में हुए शामिल
Next Article रवि किशन महादेव का गोरखपुर में नजर आयेंगे