फ़िल्म पुष्पा 2: द रुल
*फ़िल्म डायनामाइट है, बहुत बड़ा धमाका करेगी..*
भाई पूरा पइसा वसूल…, आप को मज़ा आएगा, 100 % साउथ इंडियन 😎
दक्षिण भारत के फ़िल्म उद्योग ने ये साबित कर दिया की उनके पास एक ऐसा मैज़िक है, सम्मोहन है, जो पूरे भारत ही नहीं, पूरे विश्व में एक नया दर्शक वर्ग तैयार कर सकता है।
ये दक्षिण की फ़िल्में, जब से हिन्दी में रिलीज़ होना शुरू हुई है, मुंबई का तथाकथित बॉलीवुड अब कहीं पीछा छूटता दिखाई दे रहा है
अरे भाई! हिन्दी वालो को भी कुछ नया चाहिए..
और साउथ वाले हिन्दी वालो का मनोरथ पूरा कर रहें है
पुष्पा 2 तेलगु फ़िल्म ही है, उसकी स्टाइल, उसके गाने, उसके फाइटिंग सीन सब कुछ साउथ का ही है
पर भैया सच ये है की हम नार्थ वालों को इडली डोसा और फ़िल्टर कॉफ़ी की तरह वहाँ की फ़िल्में भी बहुत पसंद आ रही है
फुल इंटरटेनमेंट, बोले तो पूरा पइसा वसूल😎..
पुष्पा 2: द रुल, फ़िल्म में कहानी तो है पर उसके विषय में कुछ लिखने को नहीं है,एक स्मगलर,जो सब से आगे बढ़ना चाहता है, सब से बड़ा डॉन बनना चाहता है
बाकी जो कुछ है वो है फ़िल्म का हीरो यानि पुष्पा यानि अपना अल्लू अर्जुन .. फ्लावर समझे क्या, अपन फायर है फायर..
खूबसूरत दक्षिण भारत, वहाँ की शुद्ध सनातन संस्कृति, मंदिर, पूजा पर दृण विश्वास, वहाँ की लोक परंपरा, देवी की उपासना,उनकी महिमा
एकदम बॉलीवुड के विपरीत….
फ़िल्म का हीरो पुष्पा, माँ काली का वेश धारण कर जो नृत्य करता है.. अद्भुत है , रोंगटे खड़े हों जाते है
फ़िल्म की एडिटिंग जबरदस्त है, आप के पास ज्यादा सोचने समझने का कोई टाइम नहीं है, फ़िल्म में सब कुछ तेजी से बदलता है, आप मन्त्रमुग्ध हों कर बस फ़िल्म देखिए, हर फाइट सीन अद्भुत है, कुछ नयापन लिए हुए…
फ़िल्म में हीरोइन श्रीवल्ली( रश्मिका मन्दना) की भूमिका सिमित है, पर उस ने बहुत उम्दा अभिनय किया है, बहुत हॉट लगी है
फीलिंग वाला डांस,उफ़ इस ठंडी में पसीना..
और विलेन है एस पी भंवर सिंह( फहाद फ़ाज़िल), चेहरे से चालाकी दुष्टता झलकती है, उम्दा अभिनय
फ़िल्म में सब कुछ भव्य है, जंगल के खूबसूरत दृश्य मन भावन है
कभी नब्बे के दशक में अमिताभ भी इसी तरह का क्रेज़ क्रिएट करते थे, बस वैसा ही कुछ पुष्पा के चलने का स्टाइल, कपड़े पहनने का, सिगरेट पीने का, बात करने का.. अरे भाई यहीं तो किसी फ़िल्म को सुपर हिट करता है
तो सपरिवार देख आइए , केवल मनोरंजन के लिए ,
मेरी ओर से दस में से आठ
*डॉ.संजय अनंत ©*