नई दिल्ली (mediasaheb.com)| दिल्ली में फेडरेशन ऑफ दिल्ली ट्रेड एसोसिएशन, चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री समेत अन्य व्यापारिक संगठना ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से जुड़े मामलों की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दायरे में लाने भय का माहौल बना हुआ है और वे इसका विरोध कर रहे हैं। जीएसटी नेटवर्क लिमिटेड (GSTN) से डेटा प्राप्त करने के लिए ईडी को सशक्त बनाने वाली सरकार की हालिया अधिसूचना ने देश भर के व्यापारिक समुदाय के बीच घबराहट और भय पैदा कर दिया है कि अब उन्हें एक और सरकारी विभाग ईडी का सामना करना पड़ेगा और ईडी कभी भी उनकी जांच कर सकती है।(वार्ता)