मुंबई(mediasaheb.com) | मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव बीते कई दिनों से दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती है। ऐसे में उनकी तबीयत को लेकर हर कोई काफी चिंतित है। आपको बता दें कि अपने कॉमेडी अंदाज से हर किसी को हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव की हालत बिगड़ती चली जा रही है। लेटेस्ट रिपोर्ट की माने तो कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के ब्रेन ने काम करना बंद कर दिया है। ऐसे में डॉक्टर भी समझ नहीं पा रहे हैं कि वह क्या करें।
वही राजू की ऐसी हालत देखकर उनके फैंस भी लगातार उनके लिए दुआएं कर रहे हैं और उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस लगातार ट्वीट कर उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। ऐसे में एक यूजर ने कमेंट कर लिखा,’राजू भाई, हिम्मत मत हारना. बस थोड़ा सा जोर लगा दो. हमारे हाथ प्राथना में जुड़े हैं।’ तो वही बाकी अन्य यूजर राजू के रिकवरी के लिए दुआ कर रहे हैं।