चेन्नई, (mediasaheb.com), दक्षिण भारत की मशहूर अभिनेत्री एवं भरतनाट्यम नृत्यांगना पुष्पलता का मंगलवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 87 वर्ष की थी।पुष्पलता ने 1958 में ‘सेनकोट्टई सिंगम’ से सहायक अभिनेत्री के रूप में फ़िल्मी दुनिया में प्रवेश किया। ‘नानम ओरु पेन’ की शूटिंग के दौरान उन्हें अभिनेता और निर्माता एवीएम राजन से प्यार हो गया और बाद में दोनों ने शादी कर ली। युगल की दो बेटियाँ हैं जिनमें एक अभिनेत्री महालक्ष्मी हैं। उन्होंने राजन के साथ कई फिल्मों में काम किया था।
पुष्पलता ने तमिल, मलयालम, कन्नड़ तथा तेलुगु की 100 से अधिक फिल्मों में मुख्य और सहायक भूमिकाएं निभायी। उन्होंने तीन दशक से अधिक के करियर में एमजीआर, शिवाजी गणेशन, रजनीकांत और कमल हासन जैसे अपने समय के शीर्ष अभिनेताओं के साथ काम किया। उनकी आखिरी फ़िल्म 1999 में ‘पूवसम’ थी। तमिल और दक्षिण भारतीय फ़िल्म उद्योग ने पुष्पलता के निधन पर शोक व्यक्त किया है। (वार्ता)
Previous Articleलेजेंड 90 क्रिकेट लीग 6 फरवरी से नवा रायपुर में
Next Article सात फरवरी को सिनेमाघरों में री रिलीज होगी सिलसिला