फ्री आई चेकअप कैंप में 250 लोगों की आंखों की हुई जांच।

Eye checkup of 250 people in Free Eye Checkup Camp.

रायपुर (mediasaheb.com)| नलवा स्टील एंड पावर लिमिटेड की ओर से रविवार को निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन तहसील खरोरा ग्राम मोतिमपुर खुर्द में किया गया।

इस नेत्र जांच शिविर में 250 मरीजों की निशुल्क आंखो की जांच अत्याधुनिक मशीनों से की गई। शिविर में जांच के दौरान 160 मरीजों को नजर के चश्मों का वितरण किया गया साथ ही शिविर में जांच के बाद 48 चिन्हित मरीजों को  मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए क्रमबद्ध  मेकाहारा में  निशुल्क आपरेशन की व्यवस्था भी की जायेगी। इससे पूर्व शिविर का उदघाटन खरोरा तहसील के ग्राम मोतिमपुर खुर्द के सरपंच मिथलेश साहू एवम ग्राम पचरी के सरपंच अभिषेक वर्मा द्वारा किया गया शिविर में जिला जनपद खरोरा से राजू शर्मा नलवा स्टील एंड पावर लिमिटेड के अधिकारी यू पी सिंह,राकेश गुप्ता नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सुशील सचदेव, डा मुकेश  भगत के 7 डाक्टरों की टीम मौजूद रहीं।यह शिविर महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस आर्गेनाइजेशन की मदद से आयोजित किया गाया