सुकमा (mediasaheb.com) । छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के शहीद सप्ताह के दौरान सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस और नक्सली के बीच हुई मुठभेड़ में डिवीसीएम रैंक का आठ लाख का इनामी नक्सली ढेर हो गया है। मुठभेड़ में स्थल शव के पास से पिस्टल, दो भरमार बंदूक सहित विस्फोटक व अन्य सामग्री बरामद किया गया। एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र ग्राम भंडारपदर, पांताभेजी, कनराजू गुट्टा की ओर रवाना हुए थे। सोमवार सुबह संयुक्त टीम जैसे ही ग्राम भंडारपदर नाला-जंगल के पास पहुंची कि पूर्व से घात लगाकर बैठे लगभग 40-45 नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी की हत्या करने व हथियार लूटने की नीयत से पुलिस पार्टी पर अधाधुंध फायरिंग शुरू कर दिया। सुरक्षा बलों ने तत्काल पोजीशन लेकर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग किया । मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव व अपने आप को घिरता हुआ देख नक्सली घने जंगल-झाड़ी का आड़ लेकर भाग गए। दोनों ओर से लगभग एक से डेढ़ घंटे तक मुठभेड़ चली।
घटना स्थल की सर्चिंग करने पर घटना स्थल पर एक पुरुष माओवादी का शव एवं एक पिस्टल, दो भरमार बंदूक सहित अन्य नक्सली सामग्री बरामद किया गया। मुठभेड़ स्थल पर जगह-जगह पर खून के धब्बे एवं घसीटने के निशान दिखाई दिये, जिससे प्रतीत होता है कि मुठभेड़ में कई अन्य नक्सलियों को भी गोली लगी है। मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की पहचान आत्मसमर्पित नक्सलियों के माध्यम से हड़मा उर्फ सनकु निवासी रेगड़गट्टा थाना भेज्जी क्षेत्र के रूप में हुआ है। प्रतिबंधित सीपीआई माओवादी संगठन में वर्तमान में माड़ डिवीजन में डिवीसीएम के पद पर कार्यरत था। गोपनीय सूत्रों के पता चला है कि मृत नक्सली हड़मा उर्फ सनकु संगठन के कार्य से विगत कुछ दिनों से दक्षिण बस्तर डिवीजन आकर कोंटा, किस्टाराम एरिया कमेटी के नक्सलियों के साथ एरिया में भ्रमण कर रहा था।(हि.स.)