दुबई की इंटरनेशनल मॉडल विद्याजोशी शिरकत करेंगी जन परिषद समारोह में
भोपाल । बी यूनिक इंटरनेशनल मिसेज दुबई, मोस्ट पॉपुलर फेसऑफ आबू धाबी, लोकप्रिय रनवे मॉडल एवं एक्ट्रेस सुश्री विद्या जोशी पटेल, अग्रणी संस्था जन परिषद के 36 वें वार्षिक समारोह में शिरकत करने के लिए बतौर विशिष्ट अतिथि आगामी 13 जून को दुबई से भोपाल आयेंगी। समारोह में राज्यपाल, विधान सभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर, गोपाल भार्गव, संजय पाठक, प्रह्लाद पटेल, एंदेल सिंह कंसाना एवं हेमंत खंडेलवाल जी को भी आमंत्रित किया है ।
जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष एवं पूर्व डीजीपी श्री एन के त्रिपाठी एवं महासचिव श्री अजय श्रीवास्तव नीलू ने बताया कि जून में जनपरिषद की रचनात्मक यात्रा के 36 वर्ष पूरे हो रहे हैं। परंपरानुसार यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। जिसमें जन परिषद के 275 चैप्टर्स के प्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक शामिल होते हैं। देश प्रदेश के उपलब्धि प्राप्त व्यक्तियों को सम्मानित भी किया जाता है। संयोजक श्री रामजी श्रीवास्तव के अनुसार जन परिषद एवं इसके विभिन्न चैप्टर्स पिछले 36 वर्षों में 1300 से अधिक लोगों को सम्मानित कर चुके हैं। संयोजक रामजी श्रीवास्तव के अनुसार जन परिषद गैरराजनीतिक संस्था है।