रायपुर (mediasaheb.com)| रायपुर के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल और आध्यात्मिक शक्ति के केंद्र शदाणी दरबार में प्रथम सतगुरु परम पूज्य संत शदाराम साहिब के जन्मोत्सव के अवसर पर नवम पीठाधीश्वर संत डॉ. युधिष्ठिर लाल ने मैट्स यूनिवर्सिटी के कला एवं मानविकी अध्ययनशाला के सह प्राध्यापक और वरिष्ठ पत्रकार डॉ. कमलेश गोगिया को उनके उत्कृष्ठ लेखन कार्य के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर इस्कॉन टेम्पल, वृंदावन के प्रसिद्ध गीता प्रवचक स्वामी सार्वभूमा जी महाराज ने भी सराहना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि हाल ही में डॉ. कमलेश गोगिया ने एक ट्रांस के जीवन संघर्ष और उसकी आध्यात्मिक यात्रा पर केंद्रित पुस्तक आईएम रवीना लिखी है। इसके साथ ही डॉ. गोगिया के शोध पत्रों एवं शोध आलेखों का प्रकाशन अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित शोध पत्रिकाओं में होता है। डॉ. गोगिया ने संतों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इसे जीवन का अविस्मरणीय क्षण बताया ।
Previous Articleमां ने की अपने शराबी बेटे की हत्या
Next Article संविधान जिंदाबाद था, जिंदाबाद रहेगा – डॉ. चंदन यादव