रायपुर(mediasaheb.com) छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रश्नकाल में बीजेपी विधायक नारायण चंदेल ने डीएमएफ से जुड़ा सवाल उठाया। जिसके जवाब में सदन में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि विधानसभा सत्र खत्म होने के बाद प्रभारी मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों में डीएमएफ की बैठक लेगें। जहां नई गाईडलाइन के तहत प्रस्तावित कार्यों को स्वीकृति दी जाएगी। उन्होने कहा? कि जिला कलेक्टरों को नई गाइडलाइन आज ही जारी की जाएंगी।
जेसीसीजे के विधायक अजीत जोगी की टिप्पणी पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मैं सदन को भरोसा दिलाता हूं कि अब डीएमएफ की राशि से कलेक्टर दफ्तर में लिफ्ट नहीं लगेंगे, एयर स्ट्रीप नहीं बनाए जाएंगे। इस राशि का खर्च 50 फीसदी आबादी को सीधा लाभ देने वाले काम किये जाएंगे।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पिछली सरकार में हम बार-बार मांग करते थे कि जिला खनिज न्यास(डीएमएफ) की समिति में विधायकों को रखा जाए। सरकार बदलने के बाद नई गाइडलाइन में प्रभारी मंत्री को अध्यक्ष बनाया गया है। विधायक समिति के सदस्य बनाये गए हैं। पहले दो ही सरपंच शामिल किए गए थे अब 10 सरपंच शामिल किए गए हैं। नारायण चंदेल ने आरोप लगाया कि काफी कार्य अभी तक अप्रारंभ है, राज्य सरकार क्या उसकी स्वीकृति देगी। सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि सिर्फ 7 प्रकरण ही ऐसे हैं, जिस पर रोक लगायी गयी थी। मुख्यमंत्री ने सदन में कहा कि जल्द ही प्रभारी मंत्री सदस्यों के साथ डीएमएफ फंड को लेकर बैठक लेंगे और कामों की स्वीकृति के संदर्भ में सदस्यों से रायशुमारी कर चर्चा करेंगे।


