नई दिल्ली, (mediasaheb.com) । अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में लगातार चल रही कमी का असर भारत में भी देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों से भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें में परिवर्तन हो रहा है। आज लगातार छठे दिन पेट्रोल के दाम में कटौती हुई है। वहीं ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन डीजल को भी सस्ता किया है।
मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दामों को 12 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता किया गया, जिसके बाद यहां एक पेट्रोल 72.86 रुपये में बिक रहा है। जबकि कोलकाता में 12 पैसे प्रति लीटर सस्ता होकर पेट्रोल 75.50 रुपये का बिक रहा है। देश के अन्य दो महानगरों की बात करें तो मुंबई में पेट्रोल के दामों को 12 पैसे और चेन्नई में पेट्रोल के दामों को 14 पैसे की कमी आई है। इस कटौती के बाद पेट्रोल की कीमत मुंबई में 78.48 रुपये और चेन्नई में 75.66 रुपये प्रति लीटर है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में हलचल का असर डीजल की कीमतों पर भी पड़ा है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज दिल्ली और चेन्नई में डीजल के दाम सात पैसे प्रति लीटर तक कम किए हैं।
जबकि कोलकाता में डीजल की कीमतों में तीन पैसे और मुंबई में डीजल की कीमतों में आठ पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। इसके तहत एक लीटर डीजल के लिए दिल्ली में 66 रुपये, कोलकता में 68.19 रुपये, मुंबई में 69.17 रुपये और चेन्नई में 69.71 रुपये की कीमत चुकानी पड़ेगी।
मंगलवार को विदेशी बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आधा फीसदी मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया है। ब्रेंट क्रूड में 64 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड में 57 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पर कारोबार देखने को मिला है। जबकि सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर कच्चा तेल अगस्त वायदा 52 रुपये की कमजोरी के साथ 3,921 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। (हि.स.)