पुणे, : ध्रुव ग्लोबल स्कूल की छात्रा शरीन काले ने भारतीय शास्त्रीय ओडिसी नृत्य प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त अर्जित किया. साथ ही आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस ऑफ द सेशन के सम्मान से भी नवाजा गया है. साथ ही नौंवी कक्षा की मृदुला जोडे ने भी इसी प्रतियोगिता में जूनियर कैटेगरी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है.
अभिनव आर्ट अकादमी द्वारा आयोजित और सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा समर्थित प्रतिष्ठित अखिल भारतीय राष्ट्रीय सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता अंतरंगा उत्सव प्रतियोगिता में भारतीय शास्त्रीय ओडिसी नृत्य में राष्ट्रीय स्तर पर यह सफलता हासिल की है.
उसकी इस सफलता के लिए ध्रुव ग्लोबल स्कूल के निदेशक यशवर्धन मालपानी, प्रधानाचार्या संगीता राउतजी ओर समस्त शिक्षक एवं गैर-शिक्षक स्टाफ ने उन्हें बधाई दी. इस समय पर यशवर्धन मालपानी ने कहा की उनकी इस अद्भुत उपलब्धि पर अत्यंत गर्व महसूस करते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य व सतत सफलता की हार्दिक शुभकामनाएं देते है.
नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली शरीन काले ने शुभश्री राउतराय के कुशल मार्गदर्शन में ओडिसी नृत्य पेश किया. उसने भारतीय शास्त्रीय ओडिशी नृत्य तहत सोलो डांस-जूनियर आयु वर्ग में भाग लिया था. इसमें उसने ओडिसी नृत्य के अभिनय और भाव की बारीकियों को बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया. उसने अपने नृत्य में सिर भेद, आंख भेद, गर्दन भेद, सीना भेद सहित हस्त मुद्रा के संयुक्त और असंयुक्त को प्रस्तुत किया.