‘एसएफए बास्केटबॉल टूर्नामेंट में ध्रुव ग्लोबल ने जीता कांस्य पदक
पुणे, (mediasaheb.com) : एसएफए द्वारा आयोजित स्कूल स्तरीय ‘एसएफए बास्केटबॉल टूर्नामेंट’ में ध्रुव ग्लोबल स्कूल, नांदे की अंडर-11 टीम ने अपने पूल के सभी मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है. उन्होंने एकतरफा पराभव करते हुए अपना दबदबा साबित किया. टीम ने कांस्य पदक मैच में मेजबान (4) और (14) को हराकर कांस्य पदक जीता. ध्रुव ग्लोबल स्कूल के निदेशक यशवर्धन मालपानी और प्रधानाचार्य संगीता राउतजी ने खिलाड़ियों को उनकी सफलता पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
ध्रुव ग्लोबल स्कूल, नांदे की ओर से सायली जैन, अन्वी बंग, अद्विता मुसले, कियारा शाह, अनुष्का देव, शनाया पडलकर और प्रिशा काले ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.
यशवर्धन मालपानी ने कहा कि ध्रुव ग्लोबल स्कूल हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है. इस विद्यालय का खेल विभाग भविष्य में भी नई ऊंचाइयों को छूता रहेगा. इस सफलता के लिए उन्होंने समर्पित प्रशिक्षकों पूनम बूटी और संकेत कुंभार के प्रति उनके अमूल्य मार्गदर्शन और सहयोग के लिए विशेष आभार व्यक्त किया.
प्रिंसिपल संगीता राउतजी ने कहा, “टीम ने यह प्रतियोगिता जीतकर उत्कृष्ट प्रदर्शन और खेल भावना का परिचय दिया है.”