ध्रुव ग्लोबल स्कूल ने एथलेटिक्स में ६३ पदक जीते ९ स्वर्ण, २६ रजत, और २८ कांस्य पदक जीते
पुणे, (mediasaheb.com)| मुलशी जिला परिषद के की ओर से तहसील स्कूल खेल प्रतियोगिता में १४, १७ और १९ वर्ष के लडके और लडकियों के आयु वर्ग में शिव छत्रपति खेल परिसर बालेवाडी में एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. ध्रुव ग्लोबल स्कूल ने कुल ६३ पुरस्कार जीते. इनमें ९ स्वर्ण, २६ रजत और २८ कांस्य पदक प्रदान किये है. ४०० मीटर, ६०० मीटर, १५०० मीटर, ३००० मीटर और लंबी कूद जैसी एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. ये पदक ध्रुव ग्लोबल स्कूल के एथलीटों द्वारा दिखाई गई चपलता और दृढ संकल्प साबित करते है. ध्रुव ग्लोबल स्कूल के निदेशक यश मालपाणी और प्रिंसिपल संगीता राऊतजी ने खिलाड़ियों को उनकी सफलता पर बधाई दी.
इन सभी खिलाडियों का मार्गदर्शन कोच धीरज घाडगे और ऋषिकेश पवार ने किया. अंडर१४ लडके ः मॅरेथान मे पार्थ लांडे (६०० व ४०० मी, स्वर्णपदक ) और (८० मी. बाधा दौड, रजत पदक), रूशिल कौल (६०० व ४०० मी. रजत पदक), तरंग गुप्ता (२०० मी. रजत पदक), वीरेश नाईक (२०० मी. कांस्य पदक, १०० मी. रजत पदक और डिस्क थ्रो कांस्य पदक) तथा ४ बाई १०० रिले टीम में रजत पदक मिला. इसमें तरंग गुप्ता, वीरेश नाईक, पार्थ लांडे, रूशील कौल और कृष्णा बलवाड शामिल थे.
अंडर १७ लडक ः मॅरेथान में निमिष देशमुख (११० मी.बाधा दौड, स्वर्ण पदक ), सिद्धांत दिघे (ट्रिपल जम्प, स्वर्णपदक ), देव विरमणी (डिस्क्स थ्रो, रजत पदक) और सिद्धार्थ गोवंडे (३००० मी. कांस्य पदक) साथ ही ४ बाई १०० रिले टीम में कांस्य पदक मिला. इसमें निमिष देशमुख, गौतम नांबियार, निरवान पाटणकर, वेदांत देशमुख, सिद्धांत दिघे का समावेश है.
अंडर १९ लडके मॅरेथान में मितेश वाघ (३००० मी. स्वर्ण पदक), युवराज पेद्राम (डिस्क थ्रो रजत पदक) और एशान पाटिल (२०० मी. कांस्य पदक) साथ ४ बाई १०० रिले टीम में रजत पदक हासिल किया. इसमें ईशान पाटिल, युवराज पेद्राम, अर्णव खानझोडे, सिद्धार्थ गोवंडे और मितेश वाघ का समावेश था. साथ ही ४ बाई ४०० मी. रिले टीम में कांस्य पदक मिला. इसमें ईशान पाटिल, युवराज पेद्राम, अर्णव खानझोडे, मितेश वाघ और नीरव ठोंबरे थे. अंडर १४ लडकियों के मॅरेथॉन टीम में रीत पाल (६०० मी, स्वर्ण पदक ) व (४०० मी. रजत पदक), प्रिशा माने (६०० मी. कांस्य पदक व ४०० मी.में चौथा स्थान) अंडर १७ लडकियों की मॅरेथान टीम में रेवा चौगुले (३००० व १५०० मी. स्वणर्र् पदक ), अनन्या मिस्त्री (१५०० मी. कांस्यपदक), अनन्या मिस्त्री (१५०० मी. कांस्यपदक) तथा ४ बाई ४०० मी. रिले टीम में कांस्य पदक मिले. इसमें अनुश्री पिसाल, रेवा चौगुले, अनन्या मिस्त्री, युविका परमार और अस्मी देशपांडे का समावेश था.
अंडर १९ लडकियों के मॅरेथॉन में आराध्य तेलवाडकर (३००० मी. स्वणर्र्) और (१५०० मी. रजत पदक), इवा मालवणकर (८०० मी. कांस्य पदक), अवंती किर्लोस्कर (४०० मी. रजत पदक), रीत दुबे (लॉग जम्प रजत पदक) और दक्षा चोगटू (कांस्य पदक) तथा ४ बाई ४०० रिले में रजत पदक मिला. इसमें अवंती किर्लोस्कर, ईवा मालवणकर, आराध्य तेलवाडकर, कांचन सिंह और प्रिशा माने का समावेश था. साथ ही ४ बाई १०० रिले टीम को कांस्य पदक हासिल किया. इसमें रीत दुबे, दक्षा चोगटू, अवंत किर्लोस्कर, कांचन सिंग, आराध्य तेलवाडकर का समावेश था.