3 से 14 जनवरी की अवधि में दस दिवसीय विपश्यना ध्यान शिविर आयोजित*
बिलासपुर (mediasaheb.com)| विपश्यना साधना चेरिटेबल ट्रस्ट बिलासपुर द्वारा संचालित धम्म गढ़ विपश्यना ध्यान केंद्र भरारी , मोहनभाठा (कोटा) का 2025 में प्रतिमाह आयोजित होने वाले दस दिवसीय विपश्यना ध्यान शिविर, 8 से 15 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए एक दिवसीय आनापान ध्यान शिविर, 15 से 19 वर्ष आयु वर्ग के किशोर/ किशोरियों के लिए सात दिवसीय विपश्यना ध्यान शिविर तथा पुराने साधकों के लिए एक दिवसीय, तीन दिवसीय गंभीर पुराने साधकों साधिकाओं के लिए आठ दिवसीय शतिपठान, 20 दिवसीय एवं 30 दिवसीय विपश्यना ध्यान शिविर का कैलेंडर जारी किया गया है।
दस दिवसीय विपश्यना ध्यान शिविर क्रमश 3 से 14 जनवरी, 17 से 28 जनवरी 7 से 18 फरवरी, 21 फरवरी से 4 मार्च 12 से 23 मार्च 28 मार्च से 8 अप्रैल, 11 से 22 अप्रैल, 27 जून से 8 जुलाई, 11 से 22 जुलाई, 25 जुलाई से 5 अगस्त, 9 से 20 अगस्त, 22 अगस्त से 2 सितंबर, 21 अक्टूबर से 1 नवंबर, 21 नवंबर से 2 दिसंबर, 12 से 23 दिसंबर। एक दिवसीय बाल आनापान क्रमश 23 मार्च , 27 अप्रेल, 2 जून, 19 अक्टूबर, 16 नवंबर तथा 28 दिसंबर निर्धारित है। किशोरों के लिए 4 से 12 जून तथा किशोरियों के लिए 16 से 24 जून सात दिवसीय विपश्यना शिविर प्रस्तावित है। पुराने साधकों के लिए 7 से 28 सितंबर 20 दिवसीय, 7 सितंबर से 8 अक्टूबर 30 दिवसीय, 3 से 16 नवंबर शतिपठान, तथा 25 से 28 दिसंबर तीन दिवसीय शिविर निर्धारित है।
पुराने साधकों के लिए एक दिवसीय विपश्यना शिविर क्रमशः 2 फरवरी, 12 मई, 1 जून, 2 नवम्बर, एवं 7 दिसंबर प्रस्तावित है।विपश्यना आत्म दर्शन की साधना है, स्वदर्शन की साधना है। अपने आप को देखने की साधना है। जो सच्चाई अपने बारे में इस क्षण संवेदना के रूप में प्रकट हुई है, उसे अनुभूति से भलीभांति जानना है। यदि हममें कोई दोष है, खोट है , तो स्वीकार करना है, तब ही दोष निकल सकेंगे। विपश्यना साधना चेरिटेबल ट्रस्ट बिलासपुर द्वारा संचालित धम्मगढ़ विपश्यना ध्यान केन्द्र भरारी , वाया मोहनभाठा ( कोटा के पास) बिलासपुर में निशुल्क विपश्यना ध्यान शिविर आयोजित किया जाता है।
Link https://www.dhamma.org/en/schedules/schgarh पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं एवं पंजीयन करा सकते हैं।