उज्जैन, (mediasaheb.com)। उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर के मंदिर में गुरुवार को गुजरात के सूरत शहर से आए एक भक्त ने बाबा महाकाल के लिए अमेरिकन डायमंड का मुकुट, कुंडल, माला, चांदी का लोटा तथा भगवान कार्तिकेय के लिए रत्न जड़ित पोशाक भेंट की है।
उल्लेखनीय है कि दीपावली के बाद गुजरात, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में भक्त भगवान महाकाल के दर्शन करने आ रहे हैं। गुरुवार को भी एक लाख से अधिक भक्तों ने भगवान महाकाल के दर्शन किए। गुजरात के सूरत शहर से दर्शन करने के लिए आए किशन भाई ने भगवान महाकाल के श्रृंगार में उपयोग के लिए मुकुट, कुंडल आदि सामग्री भेंट की। दानदाता ने करीब डेढ़ माह में भगवान महाकाल के लिए रत्न जड़ित आभूषण व भगवान कार्तिकेय के लिए पोशाक तैयार कराई है। बताया जाता है कि महाशिवरात्रि पर भगवान को यह आभूषण धारण कराए जाएंगे।(हि.स.)