नई दिल्ली (mediasaheb.com) फिल्म निर्माता देवेंद्र मालवीय ने पहली सिंगल-शॉट हिंदी फीचर फिल्म ‘2020 दिल्ली’ की कमाई का एक हिस्सा हिन्दू शरणार्थियों को देने की घोषणा की है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फिल्म 2020 दिल्ली के प्रमोशन के लिये पहुंचे देवेंद्र मालवीय ने प्रेस वार्ता में कहा, ‘मैं आज आप सभी मीडियकर्मियों के सामने यह घोषणा करता हूँ कि मेरी फिल्म के रिलीज़ के बाद इस फिल्म से जो भी कमाई होगी उसका एक हिस्सा मैं देश के हिन्दू शरणार्थियों की भलाई, उनके बच्चों की पढ़ाई और परवरिश के लिए दूंगा। मैं उनके रहने का आश्रय भी सुनिश्चित करने में अपना योगदान दूंगा। उन्होंने कहा,जैसे कुछ फिल्म निर्माता वादा करते हैं | लेकिन उस पर अमल करना भूल जाते हैं, मैं आप सभी के सामने कह रहा हूं यदि मैंने अपना वादा पूरा नहीं किया तो आप मुझसे सवाल भी कर सकते हैं।
देवेन्द्र मालवीय ने बताया कि यह फिल्म 2020 के दिल्ली दंगों की पृष्ठभूमि पर आधारित है। साथ ही साम्प्रदायिक तनाव, राजनीतिक साजिशों और असाधारण परिस्थितियों में फंसे आम नागरिकों के संघर्षों को उजागर करती है। फ़िल्म आपको यह बतायेगी कि कैसे शाहीनबाग से शुरू हुआ नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) विरोध “नमस्ते ट्रम्प” तक पहुँच गया। फिल्म 2020 दिल्ली’ 24 फरवरी 2020 के एक पूरे दिन की कहानी है , जब एक तरफ़ डोनाल्ड ट्रम्प दिल्ली में थे और दूसरी तरफ़ शहर दंगों की आग में जल रहा था। इन दंगों में 53 लोगों की जान गई ।
देवेंद्र मालवीय ने कहा, ‘वन शॉट फिल्म तकनीक में पटकथा, कोरियोग्राफी, एक्टिंग, लाइटिंग ,सेट्स, सबके बीच सही तालमेल से ही मनचाहा शॉट मिल पाता है । जहाँ गलती छुपाने की गुंजाइश ही नहीं है ।इसिलिये वन शॉट फ़िल्म सिनेमा का एक अलाव अनुभव है। जिसमे दर्शक को फ़िल्म के अंदर होने का आभास होता है।’ फिल्म 2020 दिल्ली का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। इस फिल्म में ब्रिजेंद्र काला, समर जय सिंह, सिद्धार्थ भारद्वाज, भूपेश सिंह, चेतन शर्मा और आकाश अरोरा जैसे कलाकार शामिल हैं।(वार्ता)