नई दिल्ली (mediasaheb.com)| कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने पार्टी में अनुसूचित जाति व जनजाति, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक के लिए ‘लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन’ कार्यक्रम को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा है इससे इन वर्गों की नयी वीडियो में नेतृत्व की चेतना विकसित की जा सकेगी।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को यहां पार्टी के एससी, एसटी, ओबीसी तथा अल्पसंख्यक वर्गों के लिए यहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए कहा, “उदयपुर चिंतन शिविर में ‘लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन’ की घोषणा की गई थी और उसी के अनुसार संगठन को मजबूत बनाने पर हम लगातार जोर दे रहे हैं। जब तक आप मजबूत नहीं होंगे, अपने पैरों पर खड़े नहीं होंगे, अपने अंदर स्वाभिमान नहीं लाएंगे, आप आगे नहीं बढ़ सकते।” (वार्ता)
कमजोर वर्गों के लिए कांग्रेस का ‘लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन’ अच्छी शुरुआत: मल्लिकार्जुन खडगे
![mediasaheb](https://mediasaheb.com/wp-content/uploads/2022/03/siteicon.png)