भोपाल, (mediasaheb.com)| मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश में धार्मिक, सामाजिक और लोकमहत्व के कार्यक्रमों के आयोजन के पूर्व उनका सेफ्टी ऑडिट अनिवार्य किया जाएगा। कमलनाथ ने बयान जारी करते हुए कहा कि सरकार बनने पर ऐसे जितने भी कार्यक्रम होंगे, उनको वर्गीकृत करके आयोजन के पूर्व उनका सेफ़्टी ऑडिट अनिवार्य किया जाएगा, ताकि ऐसे आयोजन व्यापक रूप से पूरे उत्साह से मनाये जा सकें।(वार्ता)


