नई दिल्ली (mediasaheb.com)| कांग्रेस ने हरियाणा के मतदाताओं से वादा करते हुए आज सात गारंटी देने की घोषणा की और कहा कि राज्य में यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो पार्टी अपने इन वादों को पूरा करेगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने इन वादों की घोषणा करते हुए आज यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जब हरियाणा में कांग्रेस की सरकार थी तो पूरे देश में खेल, कृषि, इन्फ्रास्ट्रक्चर और प्रति व्यक्ति निवेश में हरियाणा नंबर एक पर था। इस बार हमारा संकल्प है कि यदि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती हे तो फिर से हरियाणा को नंबर एक राज्य बनाएंगे। (वार्ता)