भोपाल(mediasaheb.com)| बीएचईएल, भोपाल में नवनियुक्त प्रशिक्षु पर्यवेक्षकों के लिए 24 दिवसीय कॉमन इंडक्सन लर्निंग (निपुण-2024) कार्यक्रम का समापन किया गया । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री एस एम रामनाथन, कार्यपालक निदेशक, बीएचईएल भोपाल उपस्थित थे । कार्यक्रम में कारपोरेट कार्यालय (नोयडा), बीएचईएल की विभिन्न इकाई (भोपाल, हरिद्वार, हैदराबाद, बंगलोर, त्रिची), पॉवर सेक्टर पूर्वी क्षेत्र और पॉवर सेक्टर उत्तरी क्षेत्र से 34 नवनियुक्त प्रशिक्षु पर्यवेक्षक (सिविल, मैकेनिकल और एचआर ब्रांच) सम्मिलित हुए । कार्यक्रम में विभिन्न विषयों जैसे संस्थान परिचय, उत्पाद परिचय, तकनीकी/ कार्यात्मक विषयक, व्यवहार विकास, योग एवं मेडिटेशन आधारित सत्र शामिल किए गए । कार्यक्रम के समापन अवसर पर श्री बी के सिंह, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) उपस्थित थे ।
इस दौरान सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया जिसमें सभी प्रशिक्षुओं ने बड़ चढ़ कर प्रतिभागिता की । इस अवसर पर श्रीमती स्वागता एस. सक्सेना, अपर महाप्रबन्धक (मा.सं.), श्री कृष्ण चंद्र सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक, कीर्ति सिंह, प्रबंधक, श्री एमडी अतीक खान, श्री पवन सूर्यवंशी, श्री सी के शर्मा एवं श्री महेंद्र यादव भी उपस्थित थे | (स्त्रोत-पीआईबी)