नई दिल्ली (mediasaheb.com)| राष्ट्रमंडल संसदीय संघ का 10वां दो दिवसीय सम्मेलन सोमवार को यहां आयोजित हो रहा है जिसकी अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे। लोकसभा सचिवालय के अनुसार राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत क्षेत्र का यह यह दसवां सम्मेलन है जो यहां संसद भवन परिसर में दो दिन तक चलेगा।
सचिवालय के अनुसार सम्मेलन ’23-24 सितंबर को संसद भवन परिसर में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में आयोजित हो रहा है।
सम्मेलन में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष शामिल होंगे। सम्मेलन की शुरुआत राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत क्षेत्र की कार्यकारी समिति की बैठक के साथ शुरु हो जाएगी।’ आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस दो दिवसीय सम्मेलन का विषय ‘सतत और समावेशी विकास में विधायी निकायों की भूमिका’ है और संसदीय विशेषज्ञ इस विषय पर चर्चा और मंथन करेंगे। (वार्ता)