मुख्यमंत्री ने घटना की कड़ी निंदा की
रायपुर, (media saheb.com) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जम्मू एवं कश्मीर के पुलमावा में कल हुई आतंकवादी घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि पुलवामा की घटना से पूरा देश स्तब्ध, दुखी और आक्रोशित है। उन्होंने लोगों से देश में सभी तरह के आतंकवाद को समूल नष्ट करने के लिए के लिए सच्चे मन से योगदान देने का आव्हान किया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को आंतकवाद को समाप्त करने की शपथ भी दिलायी। मुख्यमंत्री सहित जनसमुदाय ने इस मौके पर दो मिनट का मौनधारण कर पुलवामा में हुए आतंकी घटना में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शहीद 42 जवानों को विनम्र श्रद्धांजली दी।