रायपुर (mediasaheb.com) | फेडरेशन ऑफ़ ऑटोमोबाईल डीलर्स एसोसियेशन (फाड़ा) के उपाध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया, चेम्बर ऑफ़ कामर्स के अध्यक्ष अमर परवानी, रायपुर ऑटोमोबाइल के अध्यक्ष विवेक गर्ग एवं फाड़ा व् राडा के प्रतिनिधियों ने प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से सौजन्य मुलाकात की और फेडरेशन ऑफ़ ऑटोमोबाईल डीलर्स एसोसियेशन (फाड़ा) के द्वारा वार्षिक सम्मलेन (AGM) का आयोजन किया जा रहा है उसी कर्म में इस वर्ष इसका आयोजन दिनांक 24/08/2022 को रायपुर शहर के मे फेयर किया जा रहा है उसके बारे में आदरणीय मुख्यमंत्री जी को अवगत कराते हुए सादर निवेदन किया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारकर आप हमें आशीर्वाद प्रदान कर हमें अनुग्रहित करें |
फेडरेशन ऑफ़ ऑटोमोबाईल डीलर्स एसोसियेशन (फाड़ा) के उपाध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने बताया की फाड़ा देश का सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल संगठन है इस कार्यक्रम में देश भर के ऑटोमोबाईल व्यवसाई सम्मलित होगे जो की हमारे प्रदेश के लिए गर्व की बात है माननीय मुख्यमंत्री जी आपकी नई उर्जावान सोच से और नीतियों से प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है l
करोना काल में आपके द्वारा प्रदेश की जनता व् व्यवसायियों का जिस तरह ध्यान रखा वह सराहनीय है और आपके द्वारा समय समय पर लिये गये ऐतिहासिक निर्णय के कारण आज प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत है l शासन की नीतियों और
व्यवसायियों के सामंजस्य के कारण ऑटोमोबाइल व्यवसाय में निरंतर ग्रोथ दर्ज की जा रही है l आपके द्वारा प्रदेश के ऑटोमोबाईल व्यवसायियों के हितो को ध्यान में रखा उसके लिए हमारी एसोसियेशन आपको ह्रदय से धन्यवाद देते हुवे
आपका सम्मान करना चाहती है l
इस विषय पे माननीय मुख्यमंत्री जी ने उपस्थित प्रतिनिधियों को कहा की फाड़ा जैसे देश के सबसे बड़े संघटन के कार्यक्रम का हमारे प्रदेश में होना हमारे लिए गर्व की बात है और मुझे अत्यंत प्रसन्ता हुई मै आपको आश्वस्त करता हूँ की इस वृहद कार्यक्रम में जर्रूर सम्मलित होउंगा
Wednesday, July 2
Breaking News
- इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
- डीके शिवकुमार की हलचल पर बोले सिद्धारमैया – पूरा 5 साल रहूंगा मुख्यमंत्री
- रेल महाप्रबंधक ने अभनपुर स्टेशन और निर्माणाधीन राजिम स्टेशन का किया निरीक्षण
- मध्यमवर्गीय परिवार को मिलेगी अब GST से राहत! 12% स्लैब खत्म कर 5% में लाने की तैयारी में सरकार
- भारतीय रेलवे का सुपरऐप RailOne, तत्काल टिकट से PNR चेक तक मिलेंगे ये 10 फीचर्स
- नई फ्यूल पॉलिसी ने के तहत पहले ही दिन पुलिस ने जब्त की 80 गाड़ियां
- प्रदेश में किसानों को सतत रूप से हो खाद की आपूर्ति : मुख्यमंत्री साय
- अब्राहम अकॉर्ड से जुड़ने को तैयार बड़ा इस्लामिक देश, इजरायल से 77 साल की दुश्मनी खत्म?
- 1 जुलाई को शुरू हुआ था देश का सबसे बड़ा बैंक, जानिए क्या था मकसद और अब कहां-कहां तक फैल गया
- अकाली दल के वरिष्ठ नेता पर शिकंजा, पूर्व मंत्री के घर छापा, बेटा हिरासत में