छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कुनबी समाज द्वारा 23 फरवरी, रविवार दोपहर 2:30बजे छत्रपति शिवाजी महाराज भवन गोंदवारा से प्रारंभ एवं तात्यापारा चौक मे समापन होगा। यह भव्य विशाल रैली का आयोजन है। इस ऐतिहासिक आयोजन में समाज के गणमान्य नागरिकों एवं युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित होगी, जिससे समाज की एकता और परंपरा को सुदृढ़ किया जा सके।
प्रदेश सचिव अमित डोये ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री मोतीलाल साहू (विधायक, रायपुर ग्रामीण) एवं श्री नंद किशोर साहू (पार्षद, यती यतन लाल वार्ड क्रमांक-4) अपनी गरिमामयी उपस्थिति से समाज को मार्गदर्शन देंगे और शिवाजी महाराज के आदर्शों पर चलने हेतु प्रेरित करेंगे
समाज के सभी सदस्यों से आग्रह है कि वे इस ऐतिहासिक रैली में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर अपनी एकजुटता का परिचय दें।
आइए, छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती को एक भव्य और ऐतिहासिक स्वरूप दें एवं उनके वीरता, न्याय और स्वराज्य के संदेश को जन-जन तक पहुँचाएं।इस कार्यक्रम की जानकारी छ. ग. कुन्बी समाज की महिला मंडल महासचिव गार्गी गेडेकर ने दिया।