रायपुर (medisaheb.com) छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जिन अभ्यर्थियों ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा पास की है वे इस परीक्षा में हिस्सा ले सकेंगे। मुख्य परीक्षा के सात पर्चे 23 से 26 जुलाई के बीच होंगे। परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 7 मई से सीजी पीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया 7 जून तक चलेगी। आवेदन फॉर्म में कोई गलती होने पर 10 जून से 17 जून 2019 के बीच उसमें सुधार करवा सकेंगे। मुख्य परीक्षा में 7 पेपर होंगे। हर एक पेपर का पूर्णांक 200 है। इस परीक्षा और इसके बाद होने वाले साक्षात्कार के बाद राज्य सेवा के लिए अधिकारियों के 160 पदों पर भर्तियां होंगी।
परीक्षा की समय सारिणी : 23 जुलाई मंगलवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक लेंग्वेज (पेपर-1),दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक निबंध (पेपर-2), 24 जुलाई 2019 बुधवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक जनरल स्टडीज-1 (पेपर-3), दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक जनरल स्टडीज-2 (पेपर-4), 25 जुलाई गुरुवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक जनरल स्टडीज-3 (पेपर-5),दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक जनरल स्टडीज-4 (पेपर-6), 26 जुलाई शुक्रवार सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक जनरल स्टडीज-5 (पेपर-7)होंगी।(हि.स.)।