नई दिल्ली, 29 जून (mediasaheb.com)। केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए चीन के हिकविजन कंपनी को टेंडर दिया है। इस कंपनी के कार्यव्यवहार को सवालों के घेरे में करते हुए एक निजी चैनल के एक स्टोरी चलाई जिसके बाद आम आदमी पार्टी(आप) नेता सोमनाथ भारती ने चैनल को एकतरफा खबर चलाने का आरोप लगाया और चैनल पर देशद्रोह का मुकदमा करने की बात कही।आम आदमी पार्टी(आप) नेता सोमनाथ भारती ने शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा कि ‘आप’ सरकार पर जिस चीन की हिकविजन कंपनी का सीसीटीवी कैमरा लगाने आरोप लगाया जा रहा है, वर्ष 2015 में केंद्र सरकार ने भी दिल्ली मेट्रों में इसी कंपनी के सीसीटीवी के लिए टेंडर दिया था। उन्होंने चैनल पर आप नेता सौरभ भारद्वाज द्वारा शेयर किए गए टेंडर की एक कॉपी के आधार पर खबर चलाने की मांग की।
भारती ने कहा एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘आपके फायदे के लिए यह जानकारी दे दूं कि भले ही आपने उत्साह में और किसी के चढ़ावे पर इस तरह की बात कर दी हो लेकिन एक चुनी हुई सरकार को देशद्रोही कहने के जुर्म में चैनल के मालिकों और एंकर के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा हो सकता है चाहे आपको संरक्षण किसी का भी प्राप्त हो।’ (हि.स.)