रायपुर (mediasaheb.com)| देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की युवा इकाई युवा कैट छत्तीसगढ़ ने हर माह होने वाली युवाओं की बिज़नेस मीट का आयोजन किया गया। यह महत्वपूर्ण आयोजन प्रदेश कार्यालय में संपन्न हुआ, इस महत्वपूर्ण बैठक में जहां राजधानी के युवा व्यापारियों ने उत्साह से भाग लिया इस पब्लिक स्पीकिंग एवं लीडरशिप ट्रेनिंग में मुख्य वक्ता के तौर पर ख्याति प्राप्त मोटिवेशनल स्पीकर श्री दिनेश अग्रवाल जी ने युवा व्यापारियों को पब्लिक स्पीकिंग और लीडरशिप स्किल्स के बारे में बारीकी से अवगत कराया।
युवा कैट के प्रदेश अध्यक्ष अवनीत सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष दीपक विधानी, महामंत्री अमर धिंगानी, कार्यकारी महामंत्री विक्रांत राठौर, कोषाध्यक्ष विजय पटेल ने बताया कि यह सेशन बड़ी संख्या में युवा व्यापारियों ने अच्छे से समझा और सराहा, हर व्यापार क्षेत्र में कैसे बात करने की शैली को अपनाकर अपना व्यापार और अपना स्किल डवलप कर मंच में भी पब्लिक स्पीच दे सकते है। उपस्थित युवाओं ने इस संगठन के परिवार में और नए युवा व्यापारियों को जोड़ने का संकल्प लिया ।
इस आयोजन में अवनीत सिंह, दीपक विधानी, विजय पटेल, विक्रांत राठौर, भूपेन्द्र सिंह, अविनाश माखीजा, परविंदर सिंह, हितेश ओसवाल, हरसुख पटेल, सुरेश वासवानी, समीर वेनस्यानी, विनीत अग्रवाल, नरेश मखीजा, धीरज पटेल, राकेश लालवानी, संदीप गुप्ता, जयराज गुरनानी, सुशील लालवानी, प्रकाश माखीजा, सुनील पटेल, मनीष सोनी, रीमपु सैनी, हरदीप सिंह होरा, सुयश गुप्ता, अनिर्बन चटर्जी, मनीष सोनी आदि बड़ी संख्या में युवा व्यापारी उपस्थित हुए।
ग़ौरतलब है कि युवा कैट लगातार युवा व्यापारियों के लिए अनेक कार्यशाला का आयोजन कर रहा जिससे युवाओं में प्रगति, उद्यमिता और व्यापारियों के साथ अवगत होने के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। यह संगठन नवाचारों की ओर अग्रसर होता है और युवा उद्यमियों को प्रभावशाली नेतृत्व और व्यक्तिगत विकास के लिए मार्गदर्शन प्रदान करने का संकल्प रखता है।
मोटिवेशनल स्पीकर दिनेश अग्रवाल ने कहा कि हम युवा कैट के सदस्यों को उनके प्रगतिशील कार्यों के लिए बधाई देते हैं और आगामी आयोजनों में उनकी सफलता की कामना करते हैं। हम समुदाय के एक-दूसरे के समर्थन में मिलकर साझा करें और युवा व्यापारियों की प्रगति और विकास को सुनिश्चित करने के लिए समर्पित रहेंगे।
Wednesday, July 2
Breaking News
- जनता की हर समस्या का समाधान सरकार की प्राथमिकता : योगी
- IRCTC ने टिकट बुकिंग के लिए आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य, फोन नंबर संग न करें ये गलती
- झारखंड में माओवादियों की 18,000 डेटोनेटर की एक बड़ी खेप बरामद
- कैबिनेट ने मां जानकी के भव्य मंदिर के लिए 882.87 करोड़ की विकास योजना को दी मंजूरी
- मुंबई के प्रतिष्ठित स्कूल की टीचर का कांड, नाबालिग संग किया सेक्स; ऐसे खुला राज
- ओलंपिक 2036 की मेजबानी की दौड़ में भारत, आधिकारिक रूप से हुआ शामिल
- National Herald case : सोनिया-राहुल गांधी पर ED का बड़ा आरोप, 90 करोड़ कर्ज से 2000 करोड़ का खेल…
- ‘डबल इंजन फेलियर’ बना एअर इंडिया हादसे का कारण ? जांच में सामने आई हैरान करने वाली रिपोर्ट
- देवशयनी एकादशी का व्रत 6 जुलाई 2025, रविवार को रखा जाएगा
- राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग 4 जुलाई को करेगा जनसुनवाई