कर्नाटक (mediasaheb.com ) | cafe कॉफ़ी डे के फाउंडर वीजी सिद्धार्थ का शव नेत्रावती नदी में मिला , वो सोमवार से लापता थे |अंतरराष्ट्रीय बाजार में काफी की फसल की गिरती कीमतों के कारण वह मुश्किल में थे | उनके अचानक लापता होने से कॉफी आउटलेट की शृंखला पर संकट के बादल छा गए थे | एक सामान्य मध्यवर्गीय कॉफी उत्पादक परिवार से संबद्ध वीजी सिद्दार्थ ने अपने पिता से कुछ राशि उधार लेकर व्यावसायिक उद्यम में कदम रखा था । इस छोटी सी राशि से उन्होंने कई हज़ार करोड़ रुपये का व्यवसाय खड़ा किया था । वीजी सिद्धार्थ पूर्व विदेश मंत्री और कर्नाटक के पूर्व मख्यमंत्री एसएम कृष्णा के दामाद थे |
Previous Articleकर्नाटक : BJP सरकार नहीं मनायेगी टीपू सुल्तान की जयंती
Next Article अक्षय कुमार के झोली में एक और बड़ी फिल्म ‘ kathi ‘


