स्वच्छता अभियान में कुनबी समाज रायपुर से 100 लोग हुए सम्मिलित
रायपुर (mediasaheb.com) :- छत्तीसगढ़ प्रदेश कुनबी समाज महासंगठन द्वारा हिंदू संस्कृति एवं प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर ’’मदकू द्वीप’’ में स्वच्छता अभियान एवं पर्यावरण संरक्षण का वृहद कार्यक्रम रविवार को आयोजित किया गया। कुनबी समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री रंजीत भाऊ मुनेश्वर के कुशल नेतृत्व में प्रदेश के सभी शाखाओं के पदाधिकारी, सदस्य एवं उनके परिवारों ने इस अभियान सक्रिय सहभागिता निभाई। रायपुर से भी 100 सदस्य इसमें सम्मिलित हुए। इस अवसर पर संगठन ने यह संदेश दिया कि स्वच्छता केवल एक दिवस का कार्यक्रम नहीं, बल्कि सतत जीवनशैली का अभिन्न अंग है। मदकू द्वीप जैसी ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत को स्वच्छ, सुंदर और सुरक्षित बनाए रखना हम सभी का सामूहिक दायित्व है। श्री मुनेश्वर ने कहा कि स्वच्छता केवल एक कार्य नहीं, बल्कि एक उत्तम जीवनशैली की नींव है। मदकू द्वीप की प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक गरिमा को बनाए रखना हम सभी का सामूहिक कर्तव्य है।
*प्रदेश महासचिव एवं मीडिया प्रभारी अमित डोये’* ने बताया कि प्रदेश कुनबी समाज महासंगठन की सभी शाखाओं रायपुर, बिलासपुर, भाटापारा, दुर्ग के पदाधिकारियों ने एक साथ सामूहिक श्रमदान के द्वारा मदकूदीप परिसर में फैले कचरे को एकत्र कर स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही वहां के स्थानीय निवासियों एवं पिकनिक मनाने आए पर्यटकों को स्वच्छता, प्लास्टिक मुक्त वातावरण और पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। उनके द्वारा पिकनिक मानाने आये लोगो से अपील किया गया कि वे अपने साथ लाया गया प्लास्टिक व अन्य कचरा वापस लेकर जाएं अथवा निर्धारित कूड़ेदान में ही डालें।स्वच्छता अभियान के पश्चात समाज के सदस्यो द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज एवं माता जिजाऊ के आदर्शों से प्रेरित होकर बच्चों को शिक्षा व संस्कार देने के उद्देश्य से मुंगेली जिले के सरस्वती स्कूल के बच्चों को निःशुल्क कॉपियाँ वितरित की गईं। प्रेरक संदेश
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए एस एस ब्राह्मणकर, जे एन गोंदूडे, मनोहर खोटेले, धनीराम ब्राह्मणकर, रूपनारायण थेर, गोपाल कुथे, दिलीप गेडेकर, निकेश तितरमारे, हेमराज हाथीमारे, वासुदेव फून्डे, सारिका गेडेकर, मनीषा बारसे, नैना गाढ़वे, लता झलके एवं पूरे प्रदेश से लगभग 300 स्वजातीय बंधु उपस्थित थे ।


