मुंबई (mediasaheb.com)| विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर धातु, ऊर्जा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और तेल एवं गैस समेत सोलह समूहों के शेयरों में हुई मजबूत लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार में तेजी लौट आई।बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 149.31 अंक की तेजी लेकर 65,995.81 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 61.70 अंक की बढ़त के साथ 19,632.55 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली हुई, जिससे मिडकैप 0.39 प्रतिशत बढ़कर 30,497.43 अंक और स्मॉलकैप 0.57 प्रतिशत उछलकर 35,450.37 अंक पर रहा।
इस दौरान BSE में कुल 3743 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2031 में तेजी जबकि 1555 में गिरावट रह वहीं 157 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी 32 कंपनियां हरे जबकि 18 लाल निशान पर रही वहीं एक के भाव स्थिर रहे।
बीएसई में धातु, ऊर्जा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और तेल एवं गैस समेत सोलह समूहों में हुई मजबूत लिवाली की बदौलत बाजार में तेजी का रुख रहा। इस दौरान धातु 2.32, तेल एवं गैस 1.16, कमोडिटीज 0.82, CD 0.46, ऊर्जा 1.11, एफएमसीजी 0.61, हेल्थकेयर 0.50, इंडस्ट्रियल्स 0.76, IT 0.34, दूरसंचार 0.29, यूटिलिटीज 0.21, ऑटो 0.74, कैपिटल गुड्स 0.81, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.21, पावर 0.04 और टेक समूह के शेयर 0.26 प्रतिशत चढ़ गए।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई जर्मनी का डैक्स 0.89, जर्मनी का डैक्स 1.19 और हांगकांग का हैंगसेंग 0.32 प्रतिशत मजबूत रहा वहीं जापान का निक्केई 0.53 और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.49 प्रतिशत की गिरावट रही।(वार्ता)
Thursday, November 7
Breaking News
- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी धर्मपत्नी के साथ राजधानी रायपुर पहुँचे
- अपनी विरासत को सहेजते हुए छत्तीसगढ़ को अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प लें-राज्यपाल श्री रमेन डेका
- प्रभास ने लॉन्च की ‘द स्क्रिप्ट क्राफ्ट’ वेबसाइट
- पुष्पा: द रूल से अल्लू अर्जुन और फहाद फासिल का पोस्टर रिलीज
- फिल्म थामा मेरे करियर का सबसे खास प्रोजेक्ट: आयुष्मान खुराना
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प को जीत की बधाई दी
- नरेन्द्र मोदी ने गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर शोक व्यक्त किया
- ICG ने नई दिल्ली में प्रोजेक्ट डिजिटल कोस्ट गार्ड के टियर-III डेटा सेंटर की आधारशिला रखी
- एआईएम-आईसीडीके वाटर इनोवेशन चैलेंज का चौथा संस्करण वैश्विक जल समाधान का मार्ग प्रशस्त कर रहा है
- स्वर कोकिला शारदा सिन्हा का निधन