मुंबई (mediasaheb.com)| विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर धातु, ऊर्जा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और तेल एवं गैस समेत सोलह समूहों के शेयरों में हुई मजबूत लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार में तेजी लौट आई।बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 149.31 अंक की तेजी लेकर 65,995.81 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 61.70 अंक की बढ़त के साथ 19,632.55 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली हुई, जिससे मिडकैप 0.39 प्रतिशत बढ़कर 30,497.43 अंक और स्मॉलकैप 0.57 प्रतिशत उछलकर 35,450.37 अंक पर रहा।
इस दौरान BSE में कुल 3743 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2031 में तेजी जबकि 1555 में गिरावट रह वहीं 157 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी 32 कंपनियां हरे जबकि 18 लाल निशान पर रही वहीं एक के भाव स्थिर रहे।
बीएसई में धातु, ऊर्जा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और तेल एवं गैस समेत सोलह समूहों में हुई मजबूत लिवाली की बदौलत बाजार में तेजी का रुख रहा। इस दौरान धातु 2.32, तेल एवं गैस 1.16, कमोडिटीज 0.82, CD 0.46, ऊर्जा 1.11, एफएमसीजी 0.61, हेल्थकेयर 0.50, इंडस्ट्रियल्स 0.76, IT 0.34, दूरसंचार 0.29, यूटिलिटीज 0.21, ऑटो 0.74, कैपिटल गुड्स 0.81, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.21, पावर 0.04 और टेक समूह के शेयर 0.26 प्रतिशत चढ़ गए।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई जर्मनी का डैक्स 0.89, जर्मनी का डैक्स 1.19 और हांगकांग का हैंगसेंग 0.32 प्रतिशत मजबूत रहा वहीं जापान का निक्केई 0.53 और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.49 प्रतिशत की गिरावट रही।(वार्ता)
Tuesday, December 23
Breaking News
- धार में देश का पहला PPP मॉडल मेडिकल कॉलेज, अब गांव-गांव पहुंचेंगे MBBS डॉक्टर
- भारत से टकराव ठीक नहीं: रूस ने बांग्लादेश को दी सख्त चेतावनी, 1971 की याद दिलाई
- मौत को दी मात: AIIMS Bhopal के डॉक्टरों ने महाधमनी की जटिल सर्जरी से बचाई मरीज की जान
- मंडी में कंगना रनोट के नाम पर चंदा अभियान, युवा कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन; केंद्र सरकार का पुतला फूंका
- अब हर पोस्ट, लाइक और शेयर पर होगी सरकारी नजर! अप्रैल 2026 से लागू होगा नया सोशल मीडिया नियम
- आईफोन–मैकबुक से हटकर… 2026 में ऐपल का ये नया गैजेट मचाएगा हलचल, टिम कुक को भी बेसब्री
- पर्सनैलिटी राइट्स पर बड़ा फैसला: दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनील गावस्कर से जुड़े कंटेंट हटाने का दिया आदेश
- साल की आखिरी चतुर्थी कल: गणेश पूजा में ये भूलें कर सकती हैं पूजा निष्फल
- कोलार वासियों के लिए खुशखबरी: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों का इलाज अब 24×7, भर्ती सुविधा भी शुरू
- सिकल सेल उन्मूलन में जन, जनप्रतिनिधि मिलकर करें प्रयास : राज्यपाल पटेल


