नई दिल्ली, (media saheb.com)
BSNL ने 4जी सेवा
को सबसे सुरक्षित संवाद सेवा में शामिल करने के उद्देश्य से अपने कोर सिस्टम में
केवल भारतीय कंपनियों को ही काम करने की अनुमति देने का निर्णय लिया है।
इसके तहत कोई भारतीय कंपनी या फिर ऐसी
विदेशी निवेश वाली कंपनी जिसका स्वामित्व भारतीयों के पास होगा, उन्हें ही
बीएसएनल की 4जी सेवा के कोर सिस्टम में कार्य करने की इजाजत दी जाएगी।(वार्ता) (the states. news)
Previous Articleविदेशी मुद्रा भंडार 29 करोड़ डॉलर घटा
Next Article मुख्यमंत्री ने नरवा विकास कार्यों का लिया जायजा