रायपुर (mediasaheb.com)| छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डा.रमन सिंह ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा राज्य की सभी 11 सीटों पर जीत दर्ज करेंगी। डा.सिंह ने विधानसभा के शुरू हो रहे बजट सत्र से पूर्व आज यहां प्रेस कान्फ्रेन्स में राज्य में आगामी लोकसभा चुनावों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि 2019 में भाजपा ने विपरीत राजनीतिक परिस्थिति में राज्य की 11 में नौ सीटों पर जीत दर्ज की थी,जबकि अब बदली हुई राजनीतिक परिस्थिति में वह सभी 11 सीटों पर जीत दर्ज करेंगी। उन्होने राज्य में पिछले विधानसभा चुनाव में मोदी की गारंटी को लेकर साय सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर राय पूछे जाने पर मुस्कराते हुए कहा कि..कृपया सिलेबस से बाहर के प्रश्न अब उनसे मत पूछिए क्योंकि अब उनकी भूमिका बदल गई है..।(वार्ता)
Previous Articleभारत रत्न मिलने पर आडवाणी ने मोदी को दिया धन्यवाद
Next Article बेरोजगारी की गारंटी हैं मोदी: प्रियंका गांधी वाड्रा