नई दिल्ली (mediasaheb.com)| महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 41 से अधिक सीटों पर जीत हासिल होगी जबकि महाविकास अघाड़ी दहाई का अंक भी नहीं छू पाएगी। श्री फड़नवीस ने देर शाम एक समाचार चैनल से विशेष साक्षात्कार में यह दावा किया। उन्होंने यह भी कहा कि शिवसेना (यूबीटी) गुट के नेता उद्धव ठाकरे को मानसिक रोग है और उन्हें मनोचिकित्सक की जरूरत है जबकि संजय राऊत कोई नेता नहीं है। (वार्ता)
Previous Articleअमेरिकन सीरीज ड्यून प्रोफेसी में काम करेंगी Tabu
Next Article देश में बेरोज़गारी अपने चरम पर: आतिशी