बिलासपुर (mediasaheb.com)| कांग्रेस के स्टार प्रचारक एवं भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के प्रभारी कन्हैया कुमार ने शनिवार को कहा कि देश में इस समय रोजगार, महंगाई और विकास अहम मसला है लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इन ज्वलंत मुद्दों को छोड़कर राम मंदिर के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है।
श्री कुमार ने आज यहां कांग्रेस भवन में संवादाताओं से कहा कि भाजपा के पास जुमले और झूठ की गारंटी है जबकि कांग्रेस के पास न्याय और सकारात्मक विचार है और वह इसी विचारधारा को साथ लेकर चुनाव लड़ रही है। उन्होंने दोहराया कि देश में लोगों को महंगाई से राहत मिलने के साथ ही रोजगार और बेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता अहम है और यही राष्ट्र के विकास का मार्ग प्रशस्त करता है।(वार्ता)
Previous Articleरेलवे देगी स्टेशनों पर पेयजल की उपलब्धता की गारंटी
Next Article बस्तर में मतदान 19 अप्रैल को, सुरक्षा के सख्त इंतजाम