नई दिल्ली (mediasaheb.com)| वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में, सभी बहुत उत्सुक हैं कि दिल्ली को एक ऐसी सरकार मिले जो अपने लोगों की सेवा करे और यह विकसित भारत 2047 का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए समय की आवश्यकता है।
श्रीमती सीतारमण ने यहां भारतीय रिजर्व बैंक बोर्ड की बैठक को संबोधित करने के बाद संवाददाता सम्मेलन में दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिली जीत के बारे पूछे जाने पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में एक ऐसी सरकार होनी चाहिए, जो लोगों के हितों की रक्षा करे। उन्होंने कहा, “मेरा दृढ़ विश्वास है कि प्रधानमंत्री ने देश के लिए जो रोडमैप तय किया है, उसमें निश्चित रूप से दिल्ली को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए और हर दृष्टिकोण से अपने लोगों की सेवा करनी चाहिए।’ (वार्ता)
Previous Articleअरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया हारे
Next Article दिल्ली में विकास, विश्वास का नया युग शुरू : अमित शाह