दुर्ग (mediasaheb.com) : नगरीय निकाय चुनाव के लिए पार्षद उम्मीदवारों की सूची जारी किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अंदरुणी सियासत गरमाते हुए नजर आ रही है। दरअसल जारी सूची में सांसद विजय बघेल ( #Vijay Baghel )कई समर्थकों का नाम गायब है। इसी बात को लेकर विजय बघेल समर्थकों में नाराजगी है। आशंका जताई जा रही है कि प्रत्याशी चयन की बैठक के दौरान सांसद बघेल मीटिंग छोड़कर बीच में ही चले गए थे, इसी बात से जिला भाजपा में असंतोष है।
मीडिया से बात करते हुए सांसद बघेल ने नाराजगी के कयासों को सीरे से खारिज कर दिया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि सभी प्रत्याशियों का चयन आपसी सहमति और सभी के सलाह से हुआ है। इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों का नाम सूची में शामिल होने की बात भी कही। लेकिन बैठक से उनके निकलते ही उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया गया था। वहीं, इस संबध में जिलाध्यक्ष उषा टावरी (#Usha Tawri) से का कहना है कि कोई भी भाजपा नेता या कार्यकर्ता नाराज नहीं है। जब सूची जारी की गई तब विजय बघेल का प्रतिनिधि वहां मैजूद था। वहीं, संभागीय बैठक में खुद विजय बघेल की उपस्थिति की भी उन्होंने पुष्टि की।