नई दिल्ली, ( mediasaheb.com)। भारतीय जनता पार्टी से पूर्वी दिल्ली के सांसद ( #Member of parliament )और पूर्व क्रिकेटर ( #Cricketer) गौतम गंभीर और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है। इसका खुलासा खुद सांसद गंभीर ने शनिवार को किया। गंभीर और उनके परिवार की हत्या की धमकी एक इंटरनेशनल नम्बर ( #_International_number ) से फोन करके दी गई है। धमकी के बाद सांसद ने एक पत्र के माध्यम से दिल्ली पुलिस से FIR दर्ज करने की मांग की है। इसके अलावा खुद और अपने परिवार के लिए सुरक्षा मुहैया करने के लिए कहा है।
गौतम गंभीर ने धमकी मिलने के बाद शाहदरा के डीसीपी को एक पत्र भी लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा कि मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों को इंटरनेशनल नम्बर से लगातार फोनकर हत्या की धमकी दी जा रही है। आप कृपया इस मामले में एफआईआर दर्ज कर मेरे और मेरे परिवार को सुरक्षा सुनिश्चित कराएं।
उल्लेखनीय है कि इस इससे पूर्व BJP दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी को भी एक कॉल के माध्यम से हत्या की धमकी दी गई थी। (हि.स.)