मुंबई ( mediasaheb.com) | फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा के 74वें जन्मदिन के मौके पर एक खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। सोनाक्षी और शत्रुघ्न सिन्हा ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहन रखी है। इस तस्वीर में शत्रुघ्न सिन्हा कुर्सी पर बैठे हैं और सोनाक्षी उनके गले में हाथ डाले हुए उन्हें देख रही है। सोनाक्षी ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा- # ‘Birthday boy’
पिता-बेटी की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है। दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा का जन्म 9 दिसंबर,1945 को पटना (बिहार) में हुआ। उन्होंने देव आनंद की फिल्म ‘प्रेम पुजारी’ में एक पाकिस्तानी मिलिट्री अफसर का किरदार निभाकर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद शत्रुघ्न ने मेरे अपने, कालीचरण, विश्वनाथ, दोस्ताना, क्रांति, नसीब, काला पत्थर, लोहा आदि फिल्मों में शानदार अभिनय किया। #Kalicharan, #vishwanath, #friendly, #revolution, #luck, #black stone, #iron
उनकी फिल्म का मशहूर डायलॉग ‘जली को आग कहते हैं, बुझी को राख कहते हैं... जिस राख से बारूद बने उसे विश्वनाथ कहते हैं’ और ‘खामोश’ आज भी दर्शकों की जुबान पर रहता है।साल 1991 में शत्रुघ्न सिन्हा ने राजनीति में कदम रखा और भाजपा में शामिल हो गए। वह राज्यसभा के सदस्य भी रहे, लेकिन हाल ही में वह भाजपा छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। उन्होंने साल 1980 में पूनम सिन्हा से शादी की थी। उनके तीन बच्चे हैं। उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री है। सोनाक्षी जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म ‘दबंग 3’ में नजर आएंंगी। ‘दबंग 3’ इसी साल 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ( हि स )