रायपुर (mediasaheb.com)| शहर के डे बोर्डिंग विद्यालय कांगेर वैली अकादमी में वार्षिकोत्सव हुर्रा और कांफेटी का आयोजन हुआ। जिसका थीम मानवीय मूल्यों पर रखा गया था। इस कार्यक्रम में छोटे बच्चों द्वारा वीरवंदन और बड़े बच्चों द्वारा सारांकन नाम से रंगारंग प्रस्तुति दी गयी। वीरवंदन में मुख्य अतिथि श्रीमती शीतल शाश्वत वर्मा विशेष सचिव वित्त विभाग, छत्तीसगढ़ शासन उपस्थित रहे। श्रीमती वर्मा ने अपने उद्बोधन में विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों की चहुँमुखी विकास में कांग्रेस वैली परिवार निरंतर प्रयासरत रहा है। शिक्षा के बिना बच्चों का बौद्धिक विकास संभव नहीं है। हरे – भरे प्राकृतिक परिवेश के साथ – साथ कला, संगीत और शिक्षा की मणिकांचन संयोग यह सभी बच्चों और पालकों के लिए सौभाग्य की बात है।
सारांकन के मंच पर मुख्य अतिथि माननीय विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन एवं विशिष्ट अतिथि पद्मश्री श्री अनुज शर्मा विधायक, छत्तीसगढ़ शासन की उपस्थिति साथ ही विद्यालय के संरक्षक श्री स्वरूपचंद जैन, मार्गदर्शक श्री रतनलाल जैन, उपस्थित रहे।श्री शर्मा ने कार्यक्रम की थीम सारांकन पर अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि ज़ो संस्कार इस विद्यालय में सिखाया जाता है। वह शायद रायपुर के किसी भी विद्यालय में नहीं सिखाया जाता है।
मुख्य अतिथि श्री साय ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा विकास का मूलमंत्र है। चहुँमुखी विकास के लिए शिक्षा जरूरी है। इस विद्यालय में प्राप्त होने वाले शिक्षा का लाभ उठाएँ और अपने बच्चों के भविष्य का नवनिर्माण करें। उन्होंने शिक्षा के अलावा अन्य क्षेत्रों में उपलब्धि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दिए। विद्यालय के संरक्षक श्री स्वरूप चंद जी जैन ने कहा कि बच्चों ने वीरवंदन के माध्यम से हमारे गुमनाम नायकों के महत्व को जिस प्रकार से प्रतिपादित करने का कार्य किया है। निश्चित ही अत्यंत सराहनीय कार्य है और हमें भी इस पुनीत कार्य में अपनी भूमिका सुनिश्चित करना चाहिए।
कक्षा दसवीं से टिया बैस एवं कक्षा बारहवीं में वाणिज्य संकाय से रिद्धि अग्रवाल, विज्ञान संकाय से मोनिका जैन एवं मानविकी संकाय से शीतल जैन ने सर्वोत्तम अंक प्राप्त किए हैं। इस अवसर पर उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। श्रेष्ठ विद्यार्थी का पुरस्कार प्री प्रायमरी से विवान कौशिक, प्रायमरी से इशकीर्त सिंह, स्टूडेंट ऑफ द ईयर समृद्धि रामपुरिया को मिला। खेलों में श्रेष्ठ टीम रूबी सदन को पेलेडिंयन ट्राफी ,और श्रेष्ठ एकेडमिक जेम ऑफ़ जेम्स पुरस्कार भी रूबी सदन को मिला। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने मानवीय मूल्यों को मुख्य आधार मानकर वीरवंदन एवं सारांकनन के रूप में अपनी प्रस्तुतियाँ दिए।
जिसमें मानवीय मूल्यों की रक्षा का मूल मंत्र समाया था। यह वीरवंदन व सारांकन का पूरा कार्यक्रम मानवीय मूल्यों पर केन्द्रित था जिसमें यह सन्देश था कि हम अपनी गुमनाम नायकों की अस्तित्व को समझें। ‘गुमनाम नायक’ वह व्यक्ति जो अपने योगदान के लिए पहचान या प्रशंसा नहीं पाता, लेकिन मूल्यवान काम करता है। ऐसे लोगों को अज्ञात नायक भी कहा जाता है। अज्ञात नायक महत्वपूर्ण प्रभाव डालते हैं, लेकिन उन पर ध्यान नहीं दिया जाता। कभी-कभी उनके प्रयासों को हल्के में भी लिया जाता है।
हमें अपने अस्मिता के मायने बदलने होंगे जिसमें हमारे गुमनाम वीर नायकों का अस्मिता कायम रहे। | इस कार्यक्रम में कांगेर वैली सोसायटी के चेयरमेन श्री संजय जैन,सचिव श्रीमती राखी जैन,सदस्य सुश्री सारा जैन,रिया जैन, महानदी एडुकेशन सोसायटी के सचिव शैलेन्द्र जैन, सदस्य श्रीमती संगीता जैन,शुभिका जैन, विद्यालय के निदेशक श्री के मोहंती, प्राचार्य श्री अभिजित दास, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी आशीष कुशवाहा, उपप्राचार्या श्रीमती सरिता नायक और भारी संख्या में बच्चों के पालक उपस्थित थे।