रायपुर(mediasaheb.com)|। आचार्य विद्यासागर महाराज ने कहा कि ध्वज राष्ट्र का हो या धर्म का, इसे महज कपड़े का एक टुकड़ा ना समझें । इसमें देश की सभ्यता का इतिहास संचित होता है । इसी तरह राष्ट्रीयता राष्ट्र की निधि है । यह राष्ट्र की सुरक्षा के ही काम आता है। इसी से भारत के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण होगा। वे बुधवार 20 दिसंबर को विहार करने से पहले मालवीय रोड स्थित श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर परिसर में श्रावक-श्राविकाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि तूफानों और आँधियों के बीच आज तक भारत में धर्म ध्वजा नीचे नहीं गिरी। इसी कारण भारत आज भी अडिग है । हमारे पूर्वजों ने सिखाया था कि कभी मांगना नहीं।(स्त्रोत-शाश्वत राष्ट्रबोध)
Previous Articleकांग्रेस नेता राम मंदिर उद्घाटन में शामिल नहीं होंगे
Next Article शेयर बाजार में तीसरे दिन तेजी