नई दिल्ली (mediasaheb.com)| उद्योग एवं वाणिज्य तथा कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने आज राज्यसभा में कहा कि गत कुछ साल में कपड़ा उद्योग के क्षेत्र में बंगलादेश और वियतनाम ने काफी बढ़त की है क्योंकि बंगलादेश को अल्प विकसित देश (LDC) की श्रेणी में होने का और वियतना म को यूरोपीय संघ के साथ मुक्त व्यापार संधि का लाभ मिल रहा है।
पीयूष गोयल ने आज प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के उत्तर में यह बात कही। इस पूरक प्रश्न का उत्तर कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना विक्रम जरदोश दे रही थी लेकिन उनके उत्तर पूर्ण करने के बाद श्री गोयल ने कहा कि इस मुद्दे पर वह विस्तृत जानकारी देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बंगलादेश को एलडीसी होने के कारण शुल्क मुक्त निर्यात करने का लाभ मिल रहा है और 2026 तक बंगलादेश एलडीसी की सूची में है। वियतनाम को यूरोपीय संघ के साथ मुक्त व्यापार संधि है जिसके कारण पूरे यूरोप में वह शुल्क मुक्त निर्यात का लाभ उठा रहा है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 में मुक्त व्यापार संधि नहीं करने के कारण भारत इस क्षेत्र में पिछड़ गया है। पीयूष गोयल ने कहा कि PMनरेन्द्र मोदी की पहल के बाद संयुक्त अरब अमीरात के साथ मुक्त व्यापार संधि हो गयी है और यह एक मई 2022 से प्रभावी हो चुकी हैै। आस्ट्रेलिया के साथ भी यह संधि हो गयी जो 29 दिसंबर 2022 से प्रभावी होने जा रही है। इसके साथ ही खाड़ी के छह प्रमुख देशों के साथ ही कनाडा, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के साथ ही मुक्त व्यापार संधि को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इन देशों के साथ संधि होने के बाद भारतीय निर्यात को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि भारत को दुनिया भर के दे विश्वसनीय साझेदार के तौर पर देख रहे हैं जिससे भी कपड़ा क्षेत्र को लाभ हो रहा है। इसके साथ ही कृषि मंत्रालय भी इस दिशा में काम कर रहा है और निर्यात बढ़ाने में मदद कर रहा है। इससे पहले श्रीमती जरदोश ने कहा कि उत्पादन लिंक्ड प्राेत्साहन योजना के तहत देश में वस्त्र निर्यात को बढ़ावा दिया जा रहा है।(वार्ता)
Wednesday, November 6
Breaking News
- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी धर्मपत्नी के साथ राजधानी रायपुर पहुँचे
- अपनी विरासत को सहेजते हुए छत्तीसगढ़ को अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प लें-राज्यपाल श्री रमेन डेका
- प्रभास ने लॉन्च की ‘द स्क्रिप्ट क्राफ्ट’ वेबसाइट
- पुष्पा: द रूल से अल्लू अर्जुन और फहाद फासिल का पोस्टर रिलीज
- फिल्म थामा मेरे करियर का सबसे खास प्रोजेक्ट: आयुष्मान खुराना
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प को जीत की बधाई दी
- नरेन्द्र मोदी ने गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर शोक व्यक्त किया
- ICG ने नई दिल्ली में प्रोजेक्ट डिजिटल कोस्ट गार्ड के टियर-III डेटा सेंटर की आधारशिला रखी
- एआईएम-आईसीडीके वाटर इनोवेशन चैलेंज का चौथा संस्करण वैश्विक जल समाधान का मार्ग प्रशस्त कर रहा है
- स्वर कोकिला शारदा सिन्हा का निधन