करुणाधाम में आ गई बड़ी अम्मा…आज होगी पंचमुखी श्यामाकाली की स्थापना
भोपाल : (mediasaheb.com), करुणाधाम आश्रम में भव्य पंचमुखी श्यामा काली मां बड़ी अम्मा का आगमन हो गया है। गुरुदेव श्री सुदेश जी शांडिल्य महाराज के सानिध्य में नवरात्रि के प्रथम दिन पूर्ण विधि विधान से पंचमुखी श्यामा काली मां की स्थापना की जाएगी।
करुणाधाम आश्रम युवा उत्सव समिति के अध्यक्ष श्री शाश्वत शांडिल्य ने बताया कि शहर में पहली बार 21 फीट ऊंची पंचमुखी मां श्यामा काली की प्रतिमा की स्थापना की जा रही है। उन्हें बड़े धूमधाम से प्लेटिनम प्लाजा से होकर आश्रम परिसर में युवा उत्सव समिति के सदस्यों द्वारा भक्ति भाव के साथ लाया गया। भव्य आतिशबाज़ी और स्टेज शो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पंचमुखी मां की स्थापना संभवत करुणाधाम आश्रम में ही हो रही है। पिछले वर्ष मां पंचमुखी उग्र काली की स्थापना आश्रम में की गई थी, इस वर्ष मां पंचमुखी श्यामा काली की भव्य प्रतिमा की स्थापना हो रही है।