कोलकाता, (mediasaheb.com) । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के राजकीय नज़रुल मंच में शो के दौरान मशहूर पार्श्व गायक केके के निधन ने पूरे देश के संगीत जगत को झकझोर कर रख दिया था। लाइव परफॉर्मेंस के दौरान केके की तबीयत बिगड़ी थी और हार्ड अटैक के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया था। अब उसी मंच पर तृणमूल कांग्रेस के विधायक और मशहूर गायक बाबुल सुप्रीयो परफॉर्म करने वाले हैं। हालांकि बाबुल का परफॉर्मेंस कब होने वाला है इस बारे में अभी तारीख तय नहीं की गई है लेकिन सूत्रों ने बताया है कि बाबुल सुप्रियो ने यहां लाइव कंसर्ट करने की सहमति दे दी है। तारीख तय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सोशल मीडिया पर यह खबर बड़े पैमाने पर चल रही है जिसकी वजह से लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि केके के निधन के बाद बाबुल ने शोक जताया था और कहा था कि उनके साथ केके की ढेर सारी यादें जुड़ी हुई हैं। गत 31 मई की रात नज़रुल मंच में परफॉर्मेंस के दौरान अचानक केके की तबीयत बिगड़ने लगी थी। वहां से उनकी टीम ग्रैंड होटल स्थित उनके कमरे में ले गई थी जहां से रात 10:00 बजे सीएमआरआई अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। डॉक्टरों ने प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया था कि सिंगर केके की मौत हार्ड अटैक के चलते हुई। डॉक्टरों ने यह भी बताया कि केके के हार्ट में कुछ ब्लॉकेज थे।(हि.स.)