रायपुर (mediasaheb.com)| रायपुर आटोमोबाईल डिलर्स एसोसियेशन (राडा) के अध्यक्ष विवेक गर्ग, फेडरेशन ऑफ़
ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रिय अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया एवं छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कामर्स के प्रदेश
अध्यक्ष अमर परवानी, फाड़ा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल अग्रवाल के साथ राडा के सचिव कैलाश खेमानी, कोषाध्यक्ष
विवेक अग्रवाल ने मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी से भेंट कर राडा द्वारा आयोजित ऑटो एक्सपो दिनांक 24 मार्च से 27
मार्च 2023 साइंस कालेज ग्राउण्ड में होने वाले आयोजन की जानकारी दी तथा माननीय मुख्यमंत्री जी को बताया कि इस
एक्सपों में शहर के सभी ऑटोमोबाइल डिलर्स जिसमें दो पहिया, चार पहिया, कमर्शियल एवं टेक्टर डीलर्स भाग लेते है, एवं
ऑटोमोबाईल व्यवसाय से सम्बन्ध रखने वाले जैसे फायनेंसर, इन्सोरेन्स, ओईल एवं विभिन्न श्रेणियों के 200 से जयादा स्टाल
लगते है इस एक्सपों में नवीन वाहनों की प्रदर्शित कर लोगों को नीत नई तकनीक से अवगत कराया जाता है साथ ही नये वाहनों
को प्रदर्शित किया जाता है ।
इस चार दिनों के एक्सपो मे लगभग 2.5 लाख से 3 लाख लोग इस ऑटोएक्सपों का अवलोकन
करते है | दिल्ली में आयोजित ऑटो एक्सपो के बाद जो कि सम्पूर्ण भारत का किसी भी एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया जाने वाला एक बड़ा ऑटोएक्सपों है, जो की एक भव्य रूप ले चूका है | रायपुर आटोमोबाईल डिलर्स एसोसियेशन (राडा) के अध्यक्ष विवेक गर्ग एवं प्रतिनिधि मंडल ने ऑटोएक्सपो 2023 जो कि चार दिनों का है इस ऑटो एक्सपों के ब्रोशर का विमोचन माननीय मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा किया गया | अध्यक्ष ने सरकार द्वारा जो कार्य व् नीतिया बनाई गई है उससे ग्राहकों व् ऑटोमोबाइल व्यवसाईयों को लाभ मिला है उसके लिए राडा आपका तहे दिल से धन्यवाद करते है और सरकार व् परिव व् हन विभाग के साथ परस्पर सहयोग करके हुये अपना योगदान देते रहेगें |