नई दिल्ली (mediasaheb.com)| आम आदमी पार्टी (आप) नेता आतिशी मार्लेना ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से छापेमारी कराकर पार्टी नेताओं को धमकाने का आरोप लगाया। सुश्री मार्लेना ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ”आज सुबह से ही पार्टी नेताओं और पार्टी से जुड़े लोगों के खिलाफ ईडी की छापेमारी चल रही है।आप के कोषाध्यक्ष एवं सांसद एन.डी. गुप्ता और श्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक (पीए) के आवास पर छापेमारी चल रही है। ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं कि ईडी कई अन्य पार्टी नेताओं के ठिकानों पर भी छापेमारी करेगी।” (वार्ता)
आतिशी मार्लेना ने भाजपा पर ED से छापेमारी कराकर AAP पार्टी को धमकाने का लगाया आरोप

Previous Articleमुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी
Next Article शिक्षक पद की ऑनलाइन काउंसिलिंग 08 से 10 फरवरी तक