नई दिल्ली (mediasaheb.com)| आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें देश को तानाशाही से बचाना है और इस संघर्ष में आप सब लोगों का साथ जरुरी है।श्री केजरीवाल ने शनिवार को दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के मेहरौली और पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर विधानसभा में रोड शो किया। उन्होंने कहा कि आपके लिए स्कूल-अस्पताल बनाए और बिजली-पानी मुफ्त किया इसलिए इन लोगों ने उन्हें जेल भेजा। यह लोग दिल्ली का काम रोकना चाहते हैं। यह तानाशाही है और आज इसी तानाशाही के खिलाफ तन-मन-धन से लड़ रहा हूं। इस तानाशाही से देश को बचाने के लिए आप लोगों का साथ मांगने आया हूं।
उन्होंने कहा कि इतने दिनों के बाद आपके बीच आकर अच्छा लग रहा है। इन्होंने मुझे गिरफ्तार किया तो यही सोच रहा था कि उनका कसूर क्या है? दो राज्यों में हमारी सरकार है। ये लोग तो बहुत बड़े और ताकतवर लोग हैं। हमने दिल्ली के बच्चों के लिए अच्छे स्कूल बनाकर दिए, दिल्लीवालों के लिए मोहल्ला क्लीनिक खोले, इलाज मुफ्त कर दिया, सरकारी अस्पताल अच्छे कर दिए। आप लोगों के लिए दिल्ली के अस्पतालों में मुफ़्त इलाज और दवाइयों का इंतजाम किया। लेकिन जब मैं तिहाड़ गया तो इन्होंने मेरी दवाई 15 दिनों के लिए बंद कर दी। मैं शुगर का मरीज हूं। जब मैं बाहर था तो रोज 52 यूनिट इंसुलिन लेता था। वहां पर इन लोगों ने मेरा इंसुलिन भी बंद कर दिया। (वार्ता)